हमारे देश में 15वे राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस मतदान में 4800 से भी ज्यादा सांसद और विधायक हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव में द्रोपती मुम्रू की जीत और ताजपोशी तय है। 27 दलों के समर्थन से द्रोपती मुम्रू का पलड़ा भारी है।दूसरी तरफ सिन्हा को मात्र 14दलों के समर्थन मिलने के साथ करीब 3.62 वोट मिलने की उम्मीद है।
2022-07-18
Good