
आम आदमी पार्टी के नेता सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर सक्रीन शॉर्ट शेयर करते हुऐ आरोप लगाया है कि सेना में भर्ती करते वक्त जाति पुछी जा रही है। आम आदमी पार्टी के नेता ने ट्वीट किया – “मोदी सरकार का घटिया चेहरा सामने आ चुका है क्या मोदी जी दलितों और पिछड़ों समाज के लोगों को सेना के भर्ती के लिए काबिल नहीं समझते। भारत के इतिहास में ये पहली बार है कि ‘ सेना भर्ती’ में जाति पुछी जा रही है।