Google pixel 6A जल्द ही भारत में लॉन्च हो जायेगा, तारीख और कीमत लीक।

Google pixel smart phone के भारत में बहुत फैन है।जो कि लंबे समय से pixel smart phone के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने कुछ समय से भारत में अपने हाई एंड स्मार्ट फोन भारत मे लॉन्च नही किए थे। लेकिन अब ये तह है कि भारत में pixel smart phone आएगा।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Google pixel 6A भारत में इसे महीने लॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी भारत मे इस फोन की कीमत 40000 से जायदा रखेगी।

हैरानी की बात है कि कंपनी ने भारत में अपना फ्लैगशिप pixel series को इस बार स्किप कर दिया था।

पिछली बार कंपनी ने 5A सीरीज को लॉन्च किया था।pixle 6A उसी को रिप्लेस करेगा।

बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट flipcart के जरिए की जा सकती है। इसमें भी गूगल का अपना प्रोसेसर Tensor दिया गया है।

Google pixel 6A की लॉन्च date 21जुलाई बताई जा रही है। अब देखते हैं इसमें कितनी सचाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.