Police Action in Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने अब तक चार लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने उस रेस्टोरेंट के मालिक को भी हिरासत में लिया है, जिसमें सोनाली फोगाट रुकी थीं. पुलिस ने गोवा के कर्लिज रेस्टोरेंट के मालिक को बाथरूम में सिंथेटिक ड्रग मिलने के बाद पकड़ा है. इससे पहले पुलिस इस मामले में आरोपी सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह और एक ड्रग पैडलर Drug Paddlerको गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

इससे पहले गोवा पुलिस ने दावा किया था कि सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने पूछताछ में जुर्म कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक, सुधीर सांगवान ने पूछताछ में बताया कि वह पार्टी करने के बहाने सोनाली फोगाट को सुखविंदर के साथ गोवा के कर्लिज रेस्टोरेंट ले गया था और पीने के पानी में कुछ मिला दिया था. इसके बाद उसने सोनाली को वह पानी पीने के लिए मजबूर किया था. इसके बाद सोनाली की तबीयत बिगड़ गई. सोनाली को सुधीर और सुखविंदर होटल ले गए, वहां से उन्हें एंटनी अस्पताल ले गए. अस्पताल में सोनाली को मृत घोषित कर दिया गया.
हार्ट अटैक से बताई गई थी सोनाली की मौत, परिवार ने लगाया था हत्या का आरोप
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर सोनाली की हत्या का आरोप लगाया है. इससे पहले सोनाली फोगाट की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई जिसमें वह लड़खड़ाती नजर आ रही हैं. सोनाली का निधन 23 अगस्त को हो गया था. उनकी मौत हार्ट अटैक से बताई गई थी लेकिन परिवार ने उनकी हत्या का आरोप लगाया था. परिवार लगातार मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.